अक्टूबर २०१९
हनुमान चालीसा का इस माह का सत्संग दिनांक २०/१० को वेदांत आश्रम, इंदौर में सायंकाल ६.३० बजे से प्रारम्भ हुआ। इसमें सर्व प्रथम रामायण मंडली द्वारा सुन्दर भजन प्रस्तुत करे गए, और फिर सबने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। तदुपरांत पूज्य गुरूजी श्री स्वामी आत्मानंद जी द्वारा ३५ वीं और ३६ वी चौपाइयों पर प्रवचन हुए। अंत में सबने हनुमानजी की आरती करी और प्रसाद वितरण हुआ।